Peelings Song Lyrics In Hindi
छू ले तो इक बार, छेड़े तो इक बार
बालों से मेरे तू खेले तो इक बार
धीरे से उंगली दबाये तो इक बार
पांव से पांव लड़ाए तो इक बार
मेरे बादलों में तू आजाय तो इक बार
होती है भावनाएँ, होती है भावनाएँ
जरा समझो ना सनम मेरी फीलिंग्स को
होती है भावनाएँ, होती है भावनाएँ
जरा समझो ना सनम मेरी फीलिंग्स को
हो, बोले तो एक बार, हँसे तो इक बार
तिरछी नज़र से देखे तो इक बार
कजरा लगाए तो, गजरा सजाए तो
सोलह श्रृंगार लुभाए तो इक बार
माथे की बिंदी बुलाए तो इक बार
नैनों की नींद उड़े तो इक बार
चैन चुरा के लै जाए तो इक बार
होती है भावनाएँ, होती है भावनाएँ
जरा समझो ना सनम मेरी फीलिंग्स को
होती है भावनाएँ, होती है भावनाएँ
जरा समझो ना सनम मेरी फीलिंग्स को
मल्लिका रन्नंते अंबुकाला
कनमुना थंबुकलो
अंबिली पूनिला नाम्बुकालो
नामपुंचिरि थम्बुकालो
मुल्ला मलार मणि चुंडुकालो
निन मणि चुम्बुक्लो
फिर थेरेन्जेथुन्ना वंडुकालो
पूनकिन्ना थुंडुकलो
हाए सिल पे चटनी पिसदे तुझे ये देखकर
पल्लू से पसीना पूछदे ये देख कर
रस्सी पर तेरे कुर्ते को डाल कर
तेरे तन की खुशबू लू आंख मूंद कर
तू बालों का जोड़ा बनाये तो इक बार
जाके कहीं बैठ जाये तो इक बार
मंद मंद मुस्काए तो इक बार
होती है भावनाएँ, होती है भावनाएँ
जरा समझो ना सनम मेरी फीलिंग्स को
होती है भावनाएँ, होती है भावनाएँ
जरा समझो ना सनम मेरी फीलिंग्स को
मल्लिका रन्नंते अंबुकाला
अंबिली पूनिला नाम्बुकालो
मुल्ला मलार मणि चुंडुकालो
फिर थेरेन्जेथुन्ना वंडुकालो
अरे मेरे भीगे बाल को को पूछते हो तुम
जब मेरी कमर पर हाथ फेरते हो तुम
हो पास बैठ के जो खिलते हो निवाला
झूठे मुंह से जब ये होंथ छूमते हो तुम
अरे जब तू बनती है सदी के घेरे तो
मेरी मदद के बहाने तू छेड़े तो
अपने पति से ही शर्मा जाए तो
होती है भावनाएँ, होती है भावनाएँ
जरा समझो ना सनम मेरी फीलिंग्स को
होती है भावनाएँ, होती है भावनाएँ
जरा समझो ना सनम मेरी फीलिंग्स को
मल्लिका रन्नंते अंबुकाला
कनमुना थंबुकलो
अंबिली पूनिला नाम्बुकालो
नामपुंचिरि थम्बुकालो
मुल्ला मलार मणि चुंडुकालो
निन मणि चुम्बुक्लो
फिर थेरेन्जेथुन्ना वंडुकालो
पूनकिन्ना थुंडुकलो